कान का दर्द अगर बढ़ जाए तो ये असहनीय दर्द में बदल जाता है। कभी-कभी कान में पीड़ा होने के कारण ठीक से सुनाई नहीं देता है। कुछ लोगों के कान से मवाद भी निकलता है। कान दर्द की वजह से कम सुनाई देना, बुखार, कान में खिंचाव, चिड़चिड़ापन और सिर दर्द जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। बच्चों में कान पीड़ा की समस्या बहुत ही कॉमन है. मॉनसून में यह समस्या और भी बढ़ जाती है. कई बार यह समस्या बच्चों ही नहीं, बड़ों में भी देखने को मिलती है. इसकी वजह कई बार एसी में रखना, तेज हवा आदि की वजह से ईयर कैनल में मौजूद नसों में खून का संचार प्रभावित होता है और दर्द महसूस होता है. कानों में दर्द की स्थिति काफी असुविधाजनक और कष्टकारक हो सकती है। इस प्रकार के दर्द के कारण रोजाना का कामकाज भी प्रभावित हो सकता है। कानों में दर्द, संक्रमण, गले-दांत में दर्द, ईयरवैक्स जमने या फिर कुछ अन्य अंतर्निहित स्थितियों के कारण हो सकता है। कान दर्द का घरेलू उपाय | Home Remedies for Ear Pain in Hindi
और भी जानें :- कान में जमी सारी गंदगी को बिना दर्द के साफ करने का सबसे आसान नुस्खा
1-कान के दर्द की दवा के रूप में नीम बहुत फायदा पहुंचाता है। नीम की पत्तियों का रस निकालकर 2-3 बूँद कान में डालें। इससे संक्रमण तथा कान के दर्द से राहत मिलती है। इससे कान दर्द का घरेलू उपाय हो सकता है।
2-कान के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, लहसुन में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो संक्रमण को दूर करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए कच्चे लहसुन की 5-6 कलियों को सरसों के तेल में डालकर गर्म कर लें। जब लहसुन पूरी तरह जल जाए तो गैस बंद कर दें और इसे छान लें। तेल ठंडा होने के बाद एक से दो बूंद कान में डालें।(Home Remedies for Ear Pain in Hindi)
3-आप कान में दर्द होने पर पिपरमेंट से घरेलू उपाय कर सकते हैं। पिपरमेंट की ताजी पत्तियों के रस निकाल कर 2-3 बूँद कान में डालें। यह बहुत लाभ देता है।
4-यदि संक्रमण या किसी अन्य कारण से कान में दर्द है तो आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चार से पांच बूंद तिल के तेल में दो से चार बूंद टी ट्री ऑयल की मिलाकर गर्म कर लें। जब तेल ठंडा हो जाए तो दो-तीन बूंद कान में डालें। कान दर्द का घरेलू उपाय के तौर पर इसे प्रयोग कर सकते हैं।
5- मेथी को पीसकर गाय के दूध में मिलाकर इसकी कुछ बूँदें कान में डालें। यह कान के संक्रमण में लाभदायक है। यह कान दर्द का इलाज करता है। (Home Remedies for Ear Pain in Hindi)