दूध का क्रीम और हल्दी से आप को सस्ता और बेहतरीन लेप नहीं मिलेगा। इसको रोज़ रात को चेहरे पर लेप करे और सवेरे में पानी से अच्छी तरह से धो लें।
नारियल तेल में हल्दी और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर मलें तब तक ऐसा करते रहें जब तक तेल सोख न ले। आधे घंटे के बाद, चेहरे को साबुन से धो ले।
नीम के पत्ते और तुलसी के पत्ते का पेस्ट करके त्वचा पर लेप करे और 20 मिनट के बाद धो दे।
एक आलू का स्लाइस चेहरे पे और एक्सपोज्ड स्किन जैसे की बाहे पर घिसे, थोड़ा सा नींबू का रस स्लाइस पर रखे और करे तो अच्छा परिणाम मिलेगा।
शहद और निम्बू जूस को मिलाकर लेप करें इससे बैक्टीरिया मर जायेंगे, त्वचा गोरा होगा और स्वच्छ दिखने के कारण एक प्राकृतिक निखार मिलेगा।
सूखे आंवले चूर्ण में पानी मिलाके चेहरे पर लगाने में फायदा है, ख़ास जब मुहासे हो तब इसका प्रयोग कर सकते हैं।
गुलाब के फूल को पीस ले, दो या तीन बूंद ग्लिसरीन डालें यह लेप चेहरे पर लगाये करके 10 मिनट तक मलते रहे फिर धुल लें फायदा होगा।