कान हमारे शरीर का एक बहुत ही जरुरी हिस्सा है, यह हमारे शरीर का संतुलन बनाये रखती है| कान में कभी फुंसी हो जाती है या कान को किसी तीली से कान साफ करते समय घाव हो, तो इस स्थिति में कान से मवाद या एक पीले रंग का तरल निकलने तगता है| जिसके कारण कान में खुजली, दर्द होने लगता है और कान में सूजन हो जाती है, फलस्वरुप किसी ध्वनि को सुनने में परेशानी होती है| इसे प्रकृति के औषधियों के द्वारा ठीक किया जा सकता है|
शहद, अदरक का रस और जरा सा नमक मिलाकर गुनगुना कर के कान डाले इससे आराम मिलेगा
मेथी के दाने को दूध में भिगो दे, इसके बाद भीगे हुए मेथी के दानों को पीस ले और कान के डाले कान का बहना बंद हो जाएगा
नीम का तेल और शहद मिलाकर रूई से भिगो कर काम में लगाने से मवाद और दर्द में राहत के साथ फुन्सी भी ठीक हो जाएगी
प्याज के रस को गुनगुना कर के कान में डालने पर आराम मिलेगा और कान ठीक हो जाएगा
रोज सवेरे निम्बू पानी पीने से कान से मवाद आना बंद हो जाएगा
सरसो के तेल में लहसुन को डाल कर गरम कर के तेल को काम में डालने से कान पूरी तरह सही हो जाता है