मौसम बदलने के साथ ही पीलिया (जॉन्डिस) का प्रकोप बढ़ रहा है। पीलिया का आयुर्वेद में अचूक इलाज है। आयुर्वेद चिकित्सकों के अनुसार यदि मकोय की पत्तियों को गरम पानी में उबालकर उसका सेवन करें तो रोग से जल्द राहत मिलती है। आयुर्वेद के अनुसार अगर काड़ा बनाकर ले ली जाऐं तो पीलिया विल्कुल ही नष्ट हो जाता है पहले भी मैं हैपेटाइटिस वाले लेखों में आप लोगों को बता चुका हूँ कि यकृत के रोग आपके अनियमित खानपान, शराव आदि का ज्यादा सेवन, शहरी जीवन शैली, तनाव व काम की अधिकता,निराशा आदि के कारण रोग ग्रसित होता है। प्रकृति ने मनुष्य के जीवन को स्वस्थ रखने के लिए कई वनस्पतियां प्रदान की है। लेकिन इसकी जानकारी के अभाव में हर कोई इन औषधीय पादपों का उपयोग नहीं कर पाता है। ऐसी ही एक औषधि है मकोय। makoy ke fayde
यदि मुंह में छाले हो गए हों तो आप परेशान न हों। मकोय के चार पत्ते लें और उन्हें मुंह में चबाएं। इससे जल्दी ही आपके छाले ठीक हो जाते हैं।
जिन लोगों को नींद न आने की समस्या हो वे गुड़ के साथ मकोय की जड़ का रस मिलाकर रात को सोने से पहले सेवन करें।
कामशक्ति बढ़ाने के लिए के लिए रोज़ाना 1 चम्मच कौंच पाक 1 गिलास दूध के साथ 2 खजूर उबाल के पिए। इसको पीने से स्पर्म गाढ़ा हो जाता है और नामर्दी दूर होती है।