दांतों के दर्द में लहसुन रामबाण की तरह काम करता है, लहसुन का एंटीबैक्टिरियल गुण दाँतों को राहत देता है। लहसुन की कली को पीसकर उसका लेप दांत और मसूड़ों पर लगायें।
गला बैठ जाने पर लहसुन को गर्म पानी में डालकर गरारा करें, इससे गला ठीक हो जाएगा।
घर में जादा छिपकली हो गई हो तो जिस रस्ते झिपकली आती हों वहां पर लहसुन रखने से छिपकली नहीं आती हैं।
लहसुन का सेवन करने से खून का संचार नियंत्रित रहता है, जिससे दिल से संबंधित समस्याओं को भी दूर रहती है।
लहुसन हमारे पेट के लिए बहुत ही फायदेमंद है, इसका सेवन करने से आपके पेट में मौजूद विषाक्त पदार्थों से बचाती है।
5 बूँद लहसुन के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर सुबह शाम सेवन करने से खांसी में आराम मिलता है।
लहसुन से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, बराबर मात्रा में लहुसन और काली मिर्च लेकर एक मिश्रण तैयार करें। अब इसे नाक के पास लागर कर सूंघें इससे स्वाइन फ्लू आसानी से ठीक हो जाता है।
घर में अधिक कीड़े मकोड़े जैसे कॉकरोच हो जाने पर लहसुन को सुखा कर पीस लें अब इस पाउडर को अलमारी में रख दें, इससे कीड़े मकोड़े से छुटकारा मिलेगा।