मोगरा गर्मियों का एक खास खुशबूदार फूल है। इसकी भीनी-भीनी महक तन-मन को ठंडक का एहसास भी कराती है। लेकिन इसके अलावा मोगरा में कुछ ऐसे औषधीय गुण होते हैं जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे तो आइये इसके गुणों को जानें।
- मोगरा खुशबू, शान्ति और उत्साह प्रदान करता है मोगरे का उपयोग एरोमा थेरेपी में भी किया जाता है।
- मोगरे की चाय पीना मूत्र रोगों में लाभकारी होती है।
- मोगरे के फूलों और कलियों का उपयोग से या मोगरे वाली चाय रोज़ पीने से केंसर से बचाव होता है।
- दस्त होने पर मोगरे की 4 पत्तियों को पीसकर एक कप पानी में मिला दे इसमें मिश्री मिला कर दिन में बार सेवन करें आराम मिलेगा।
- दाद ,खुजली और फोड़े- फुंसियां परेशान है तो मोगरे के पत्तों को पीसकर लगाने से लाभ होता है।
- बच्चों के लीवर बढ़ने में मोगरे की पत्तियों का ४-५ बूँद रस शहद के साथ देने से लाभ होता है।
- मासिक धर्म में अनियमितता को दूर करने के लिए इसकी जड़ का काढा पीना चाहिए।
- जिसको बहुत ज्यादा गैस बनने वाले व्यक्ति को मोगरे के दो पत्तों का काला नमक लगा कर सेवन करने से पेट की गैस दूर होती है।