पानी में ज्यादा समय तक रहने से आपकी उंगलियां भी ऐसी हो जाती हैं तो इसे नजरअंदाज ना करें

आपने देखा होगा कि जब आप काफी देर तक पानी के संपर्क में रहते हैं, तो आपके हाथ और पैरों की उंगलियों में एक अजीब सी सिकुड़न जिसे झुर्रियां भी कह सकते हैं, हो जाती हैं। इसे हाथ और पैरों का फूलना भी कहते हैं। आज हम आपको बताते है इसका कारण। कुछ लोगों का मानना हैं कि देर तक पानी के संपर्क में रहने की वजह से हमारी स्किन की परत में पानी चला जाता है, जिसकी वजह से हमारी उंगलियां सूज जाती हैं। कुछ लोग कहते हैं कि ये बायोकेमिकल रिएक्शन होता है। पानी में पड़ने पर हमारी चमड़ी से कुछ कण बाहर निकल जाते हैं. इससे त्वचा पर झुर्रियां सी पड़ जाती हैं।

pani

पानी में रहने के कारण हमारी स्किन के नीचे मौजूद नसें सिकुड़ जाती हैं। इसकी वजह से खून सही तरह से हाथों में नहीं पहुंच पाता। इसी के कारण उंगलियां सिकुड़ जाती हैं। इसकी एक और वजह हैं डिफ्यूजन।

pani

वैज्ञानिकों ने अपने प्रयोगों में पाया कि उँगलियों की त्वचा का ऐसे सिकुड़ जाने से वस्तुओं पर हाथ की पकड़ ज्यादा मजबूत हो जाती है और वस्तुएँ हाथ से फिसलती नहीं जैसे कि गाड़ियों के टायर पर बने कटाव और पैटर्न सड़क पर गाड़ी की पकड़ मजबूत बनाये रखते हैं।

Leave a Comment