जमालघोटे का असर कम करने के लिए पिसे हुए इलायची के दानों को दही में डालकर खाना चाहिए।
सांस की बदबू को दूर करने के लिए दिन में कई बार इलायची चबाना चाहिए लहसुन या प्याज खाने की बदबू को दूर करने के लिए भी इसे प्रयोग कर सकते हैं।
डिप्रेशन के मरीज को इलाइची के दानों के काढ़े का सेवन करने से डिप्रेशन से उबरा जा सकता है।
सर में दर्द होने पर छोटी इलायची को बारीक पीसकर सूंघें इससे सर दर्द कम हो जाएगा।
छोटी इलायची के छिलके को घिसकर सिर पर लेप लगाने से भी सर दर्द में कमी होती है।
जिगर बढ़ने की दशा में 2 ग्राम इलायची को पीसकर रोजाना सेवन करना चाहिए इससे जिगर नहीं बढ़ता है।
दांतों में किसी प्रकार की परेशानी होने पर इलायची और लौंग का तेल बराबर मात्रा में लेकर दांतों पर मलने से आराम मिलता है।
हिचकी आने पर हर दो घंटे पर इलायची खाना चाहिए।