कान में मैल होने एक सामान्य सी बात है। इससे कान के परदे की सुरक्षा होती है लेकिन कभी कभी मैल ज्यादा होने की वजह से कम सुनाई पड़ना, खुजली होना इसी प्रकार की और भी परेशानियां हो सकती हैं। कान को साफ़ करने के लिए नीचे दिए दये तरीकों को आजमा सकते हैं।
- पानी को हल्का गुनगुना करके रूई की सहायता से पानी को में डालें। कुछ सेकंड तक कान को ऐसे ही रहने दें उसके बाद कान से उलटकर पानी को बाहर निकाल दें। यह कान की सफाई का एक बेहतरीन तरीका है इसी प्रकार की और भी परेशानियां हो सकती हैं कान को साफ़ करने के लिए निचे दिए दये तरीकों को आजमा सकते हैं
- रात को सोने से पहले 3-4 दिनों तक ऑलिव आयल की दो तीन बूंदे कान में डालें, ऐसा करने से कानों की मैल मुलायम हो जाएगी। इस प्रक्रिया को आप इयर बड की मदद से कान को साफ़ कर सकते हैं।
बेबी आयल या फिर मिनरल ऑइल की कुछ बूंदें कानों में डालें। बेबी आयल कान की मैल को मुलायम कर देगा जिससे वह आराम से बाहर निकल आएगा। - कान की सफाई इयर बड से कर सकते हैं। इसके लिए आप अच्छी और भरोसेमंद इयर बड का ही प्रयोग करें।
- इसके अलावा आप किसी अच्छे ब्रांड का इयर बड प्रयोग करें तो कान साफ करते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
- कान को साफ करने के लिए आप डॉक्टर के पास भी जा सकते हैं।