गोरा निखार पाने की इच्छा हर लड़की के मन में होती है। इसके लिए लड़कियां तरह–तरह की क्रीम्स और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती है, जो किसी को तो सूट कर जाते है लेकिन इनके साइड–इफैक्ट से स्किन को नुकसान भी झेलना पड़ जाता है। स्किन और बालों को हेल्दी बनाने के साथ–साथ स्ट्रेच मार्क्स, पिंपल्स के दाग–धब्बे दूर कर ड्राय स्किन से छुटाकारा दिलाती है। हम बात करेंगे विटामिन ई कैप्सूल में ऐसा क्या मिलाए जिससे हमारा चेहरा चुटकियों में निखर जाए। अगर आपके चेहरे पर है रिंकल झुर्रियां या फिर धूप में काली हुई त्वचा है। आपका चेहरा डाल सा है अब हमें ऐसी चीज मिलाएंगे जिससे आपका चेहरा निखर जाएगा।
विटामिन ई केप्सूल की मदद से आप खूबसूरत निखार पा सकते है। इसका चेहरे पर कोई साइड इफैक्ट भी नहीं है। यह केप्सूट मार्कीट में किसी भी मेडिकल स्टोर से आसानी से मिल जाता है।
स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा पाने के लिए 12 विटामिन ई कैप्सूल्स का ऑयल और 1/2 कप कोकोआ बटर और 15 लोबान के तेल को मिलाकर मिक्सचर तैयार करें। इस मिक्सचर को अपने प्रॉब्लम एरिया पर लगाएं और बस स्ट्रेच मार्क्स को दूर हो जाएंगे।
त्वचा की रंगत को निखारने के लिए हल्दी एक अच्छा तरीका है। पेस्ट बनाने के लिए हल्दी और बेसन या फिर आटे का प्रयोग करें। हल्दी में ताजी मलाई, दूध और आटा मिला कर गाढा पेस्ट बनाएं, इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट लगाएं और ठंडे पानी से धो लें।