चेहरे और नाक की कील से छुटकारा पाना है तो इस उपाय को जरूर जाने

फिटकरी कील को साफ करने के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। इसके लिए पिसी हुई फिटकरी को निम्बू के रस में डालकर रुई की मदद से अपने चेहरे पर मालिश करें।

नीम के पेड़ की छाल को घिस कर लेप बनायें और उसे चेहरे पर लगाये इससे भी कील ठीक होते हैं।

आधा चम्मच मुल्तानी मिटटी और आधा चम्मच पिसे हुए कपूर को मिलाकर थोड़े से कच्चे दूध में डालकर चेहरे पर लगा लेंचेहरे इसके सूखने के बाद साफ़ पानी से अच्छे से धुल लें।

दूध की एक चम्मच मलाई पर नींबू निचोड़कर चेहरे पर मलने से कील दूर हो जाते हैं।

रात को सोते समय चेहरे पर नींबू रगड़कर सोयें। यह त्वचा के रोग ठीक करने के लिए बहुत अच्छा नुस्खा है। सवेरे साफ पानी से चेहरे को अच्छे से साफ़ कर लें।

कील को साफ करने के लिए पानी के साथ घिसा हुआ जायफल लगाने में बहुत लाभदायक होता है। इससे मात्र दो से तीन दिन में ही मुहांसे जड़ से गायब हो जाते है।

मेथी की ताजी पात्तियो के लेप को दस से पंद्रह मिनट के लिएं चेहरे पर लगाए और फिर गुनगुने पानी से धो ले।

चेहरे पर जैतून के तेल की मालिश करने से चेहरे के कील और दाग भी मिट जाते हैं।

Leave a Comment