चेहरा, इन्सान के व्यक्तित्व का प्रतिबिम्ब होता है इसी से आप का आत्मविश्वास बढ़ता है। बहुत से लोग अपने सांवले रंग से परेशान होकर केमिकलयुक्त वस्तुओं का प्रयोग करने लगते हैं, परिणामस्वरूप उनके चेहरे पर कील मुहांसों और पहले से अधिक सांवलेपन का सामना करना पड़ता है। सत्य तो यह है कि त्वचा की अच्छी देखभाल ही उसकी रंगत निखारती है। इसलिए प्रकृति से मिले आयुर्वेद का प्रयोग कर के अपने चेहरे को और शरीर को सुन्दर और गोरा बना सकते हैं।
चेहरे और त्वचा को गोरा करने के घरेलू उपाय
- घरेलू उपचार के साथ साथ बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद है।
- हल्दी में निम्बू का रस मिलकर चेहरे पर लगा लें, इसके सूखने के बाद चेहरे को अच्छे से धुल लें।
- दूध और केसर मिलाकर पीने से पूरे शरीर की त्वचा गोरी हो जाती है।
- बेसन एलोवेरा जेल और नींबू के मिश्रण को चेहरे पर रगड़ने से चेहरा गोरा हो जाता है।
- आंवला जूस पीने या फिर मुरब्बा खाने से चेहरे पर निखार आ जाती है।
- रात को सोने से पहले कुछ बादाम पानी में भिगो दें, सवेरे इसे पीस कर शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाए, इससे आपके चेहर से मृत कोशिकाए साफ़ हो जाएंगी।
- सुबह के समय में अपने चेहरे पर बिना गरम किये हुए दूध को रगड़ लें, इसके सूखने के बाद नमक को चेहरे पर लगाकर रगड़ें, उसके बाद शहद में निम्बू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाकर सूखने के बाद धुल लें, इससे आपको एक सुन्दर और गोरी त्वचा मिलेगी।
- पपीते और खीरे को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें, अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लागले 15-20 मिनट बाद धुल लें।
Roganusar में आपका स्वागत है अगर आप इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई जानकारी देना चाहते है तो आप हमे कमेंट बाक्स मे लिखकर भेज सकते हैं। अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तो को शेयर जरूर करें।