सहजन एक प्रकार की सब्जी होती है जो हमारे मार्किट में बहुत ही आसानी से मिल जाता है। इसे पूरी दुनिया के सबसे ताकतवर पूरक आहारों में गिना जाता है। सहजन को ड्रमस्टिक या मोरिंगा के नाम से भी जानते हैं। सहजन के सेवन के बहुत से फायदे होते हैं सहजन के पेड़ पर वर्ष में एक बार फूल जोकि हमें फल देता है। सहजन का फल पतला लंबा और गाढ़ें हरे रंग का होता है जोकि पेड़ टहनियों से लटक रहा होता है। सहजन का सेवन करने से बहुत सी बिमारियों से बचा जा सकता है। तो चलिए अब जानते हैं कि सहजन के कौन-कौन से विशेष फायदे होते हैं जिसकी वजह से सहजन मौत को छोड़कर सभी चीजों को ठीक कर सकता है।
एक स्टडी के अनुसार पाया गया है कि सहजन का जड़ अंडाशय के कैंसर के इलाज में बहुत प्रभावी होता है।
सहजन के फूलों का चाय बनाकर पीने से इसमें मौजूद पोषण की वजह से महिलाओं में यूटीआई की समस्या को समाप्त किया जा सकता है।
यह एंटीबायोटिक और पेनकिलर का भी काम करता है और सूजन एवं दर्द दूर करने में सहायक होता है।
सहजन की पत्तियों में मौजूद विटामिन पाचन क्रिया को नियंत्रित रहती है।
सहजन की पत्तियों का इस्तेमाल चेहरे पर चमक लाने और बालों की अच्छी सेहत के लिए किया जाता है।
शारीरक सम्बन्ध जैसी सभी समस्याओं को ठीक कर देता है यह सहजन मतलब कैसी भी परेशानी हो।