दाद खाज और खुजली स्किन से जुड़ी समस्याएं है। इसमें त्वचा पर लाल रंग के छोटे छोटे दाने होने लगते है। खारिश बार बार करने से स्किन पर निशान और जलन होने लगती है। अगर समय से पहले इस के ऊपर ध्यान नहीं दिया जाए तो ये त्वचा पर अपनी एक जगह बना लेती है फिर चाहे कितनी ही इसकी इलाज की जाए वो फिर से हो जाती है। खुजली के साथ-साथ हमें दाद भी होने लगते हैं। दाद पर कई बार फुंसिया भी निकल आती है। त्वचा को लंबे समय तक गिला रखने से या सूखा रखने से खुजली की समस्या होती है। तो आइए दोस्तों इस लेख में हम आपको दाद खाज खुजली के घरेलू नुस्खे बताएंगे।
दाद खाज खुजली को जड़ से खत्म करने के लिए विटामिन सी कारगर सिद्ध होती है, तो ऐसे में आप 1 निम्बू को बीच से काट ले और दर्द खाज खुजली वाली जगह पर हल्के हाथ से मालिश करे, ऐसा दिन में 2 से 3 बार करे कुछ ही दिनों में दाद खाज खुजली जड़ से खत्म हो जायेगी।
आप अगर दाद खाज खुजली की समस्या से परेशान है तो नहाते समय साबुन और शैम्पू का इस्तेमाल ना करे और स्नान के बाद नारियल का तेल लगाए।
ठंड के मौसम में जब ठंड़ी हवा चलती है तो हमारे बॉडी में आती है जिससे हमारी त्वचा सूखने लगती है और खुरदरी सी होने लगती है जिसके कारण बहुत तेज खुजली आने लगती है।