शरीर पर मस्से बहुत अजीब लगते है मस्से वैसे तो कोई तकलीफ़ नहीं देते लेकिन ये शरीर खासकर चेहरे की सुंदरता को भी बिगाड़ देते हैं। मस्से काले और भूरे रंग के होते हैं। शरीर पर कहीं कहीं उभरा हुआ मांस का छोटा भद्दा खुरदरा भाग जो चिकित्सा विज्ञान के अनुसार एक प्रकार का चर्मरोग है मस्सा कहलाता है। अक्सर देखा गया है कि लोगों के शरीर में मस्से होते हैं। अगर आपके भी शरीर पर मस्से हैं तो उसकी वजह से त्वचा में पैपिल्लोमा वायरस होता है। मस्से जो निकलते हैं वह त्वचा के उपरी परत पर ही निकलते हैं। बता दें कि चेहरे, गले, हाथों और बॉडी के किसी भी हिस्से पर यह मस्से छोटे या बड़े हो जाते हैं और यह काफी भद्दे लगते हैं।
यदि छोटे-छोटे काले मस्से हो गए हों तो उन पर काजू के छिलकों का लेप लगाने से मस्से साफ हो जाते हैं।
अलसी के बीजों को पीस कर इसमें अलसी का तेल और शहद मिलाएं और फिर इसे मस्से पर लगा लें ऐसा 4 – 5 दिन नियम से करें।
सेब के सिरके को रूई से मस्सों के ऊपर रात को लगा लें और उसे लगाएं रखें। यह उपाय 10 से 11 दिनों तक मस्सा पर लगाने से धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे।