दाद स्किन से जुड़ी समस्याएं है। इसमें त्वचा पर लाल रंग के छोटे छोटे दाने होने लगते है। ये बहुत तेज़ी से फेलता है जिस जगह पर हुआ है उसके आस पास की जगह पर भी फैलने लगता है।अगर आप भी खुजली जैसी समस्या से बहुत परेशान हैं, तो हम आप के लिए कुछ ऐसे घरेलु नुख्से लेकर आये हैं
लहसुन को छिल कर उसके छोटे छोटे टुकड़े कर दाद पर रख दीजिये जल्दी आराम मिलेगा।
नारियल का तेल दाद को ठीक करने में बहुत उपयोगी है।
दाद को खुजला कर दिन में चार बार नींबू का रस लगाने से दाद ठीक हो जाते हैं।
पानी में नीम के पत्तों को उबालकर ही स्नान करें.
दाद होने पर गुलकंद और दूध पीने से लाभ होगा।
एलोवेरा के पत्ते को काट कर इसका गुदा निकाल कर लगाने से खुजलाहट से राहत मिलती है।
दाद पर पहले देशी घी लगाकर मसले उसके वाद थोड़ा सा चूना पावडर डाल कर मसलें दाद साफ हो जाएगा।