वो औरतें बेवकूफ होती हैं जो खुद को पुरुषों के बराबर समझती हैं क्योंकि वह हमेशा पुरुषों से बेहतर थी और हमेशा रहेंगीं। आपको बता दें कि जो लोग स्त्री की इज्जत नहीं करते हैं उन्हें उस दिन समझ में आता है जब वह एक लड़की के पिता बनते हैं। दोस्तों हम सभी को महिलाओं की इज्जत करनी चाहिए। आपको तो यह बात पता ही है गर्भवस्था के दौरान स्त्री को बच्चे को 9 महीने पेट में रखना पड़ता है और वह अपनी सभी इच्छाओं को त्यागकर पूरे दिल से लगभग 275 दिनों तक उस बच्चे की सेवा करती है।
औरतों को पूरी जिंदगी दर्द बर्दास्त करना पड़ता है कही पति की मार, ताने, हर महीने के मासिक चक्र का दर्द, काम करने पर भी काम नहीं करती है वाला बोझ। तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर जब कोई स्त्री बच्चे को जन्म देती है तो उसे कितना दर्द होता है।
सबसे पहले आप सोचों कि आपकी कोई हड्डी टूट गई हो तो आपको कितना दर्द होगा। वैसे आपने सुना होगा कि स्त्री को बच्चा पैदा करते समय बहुत ज्यादा दर्द होता है लेकिन कितना? तो आपको बता दें कि जब कोई महिला किसी बच्चे को जन्म देती है तो इंसान की 200 हड्डियां टूटने जितना दर्द होता है।