मुहांसों से लगभग हर व्यक्ति गुजर चूका होता है, यह लगभग 14-30 वर्ष की आयु में होता है। मुहाँसे की शुरुआत होने पर उससे निकला हुआ द्रव्य चेहरे पर लग जाने से यह तेजी से फैलता है। इनमें कुछ मुहाँसे छोटे और काले मुँह वाले होते है इन्हे कील कहते है । कील मुहांसों के लिए घरेलू उपायों से बढ़कर कोई इलाज नहीं हो सकती है, तो आइये इन उपायों को जाने ।
Ponds Pure White Anti-Pollution + Purity Facewash से चेहरे को धुलने से जल्द ही कील मुहांसे साफ हो जाते हैं
पपीते का दूध मुहाँसे के लिए उपयोगी है पपीते का दूध चेहरे पर लगाने से मुहांसे ठीक हो जाएंगे।
मौसमी के छिलके को पीस कर पुरे चहरे पर लगा लें मुहांसे ठीक हो जाएंगे।
करेले का २-३ ग्राम रस रोजाना पीने से मुहांसे समाप्त हो जाते हैं।
चहरे पर जामुन की गुठली को घिस कर रगड़ने से मुहांसों से छुटकारा मिल जाएगा।
नींबू को चेहरे पर रगड़ने से मुंहासे ठीक हो जाते हैं।
तेल में तले हुए खानों का सेवन कम करें।
अधिक पानी पीने से चेहरे के मुहांसे ठीक होते है और चेहरा खिला खिला सा हो जाता है।
जैतून के तेल को चेहरे पर मालिश करें इससे चेहरे पर के मुहांसे ठीक हो जाते है।