गर्दन के सांवलेपन को लेकर बहुत से लोग परेशान रहते हैं, क्यों की वह चेहरे और गर्दन का रंग मिला नहीं पते है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे जिससे आपकी गर्दन गोरी हो जाएगी।
- आलू केवल सब्जियों का राजा नहीं है। यह शरीर की अच्छी तरह से सफाई भी कर सकता है। आलू के जूस को गर्दन और चेहरे पर लगा लें। अब इसे दस मिनट बाद पानी से अच्छे से साफ़ कर लें।
- बेसन का प्रयोग आपके चेहरे को साफ और गोरा करने के लिए सुना या पढ़ा होगा, लेकिन आपको बता दें कि बेसन से आपकी गर्दन भी बिलकुल गोरी और चमकदार हो सकती है।
- बेकिंग सोडा दांत को ही नहीं बल्कि त्वच को साफ़ कर सकता है। आधे चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर गर्दन पर लगाएं। इसके बाद दस मिनट तक मसाज करें अब इसे पानी से अच्छे से धुल दें।
- एलोवेरा तो लगभग सभी को पता रहता है क्यों की यह इतना फायदेमंद होता है, कि किसी की जानकारी से बाहर नहीं जा सकता है। एलोवेरा का रोजाना सेवन करने या या फिर एलोवेरा का जूस पीना भी फायदेमंद होता है। एलोवेरा जेल को गर्दन पर लगाकर सूखने दें ।उसके बाद गर्दन को अच्छे से धुल दें।