नाखून को साफ़ करने के सबसे आसान उपाय

खूबसूरत और लम्बे नाखून होने पर इसे साफ़ करने की परेशानी होती है क्यों की लम्बे नाखूनों में मैल जल्दी जमा हो जाती है। इसके लिए आप  इन आसान से तरीकों का प्रयोग करें।

हाइड्रोजन पैरॉक्साइड नाखून साफ करने का एक बेहतर उपाय है इसके लिए आप हाइड्रोजन पैरॉक्साइड की कुछ बूंदें नाखून और इनके नीचे की त्वचा में डालें। उसके बाद रुई से पोंछकर हाथों को पानी से धुल लें।

नाखून बढ़ने के साथ साथ इसकी सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए। नाखून काटने से पहले उन्हें 5 मिनट गुनगुने जल में डुबाकर रखें। ऐसा करने से नाखून सरलता से कटते हैं। पोरों की मालिश करने से नाखूनों में सिकुड़न कम होगी तथा नाखून मजबूत होंगे

सबसे पहले ऑलिव ऑयल को गुनगुना कर लें इसके बाद उसमें एक विटामिन E कैप्सूल तोड़कर मिला लें इसके बाद उसमें सोने से पहले दस मिनट के लिए अपने हाथों की इसमें डुबोएं। अब हाथों को निकालकर हल्के हाथों से मसाज करें। इस क्रिया करने पर पूरे हफ्ते नाखून पॉलिश का प्रयोग नहीं करना है।

Leave a Comment