बारिश के मौसम में अक्सर किसी भी समय बारिश हो जाती है। ऐसे में भीग जाते हैं तो बालों पर इसका बुरा असर पड़ता है। बारिश में भीगे बाल कई तरह के इंफेक्शन को न्यौता देते हैं। खूबसूरत और लंबे बाल हर लड़की का सपना होता हैं। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए लड़कियां कई तरह के तरीके अपनाती है लेकिन फिर भी उनकी ख्वाहिश पूरी नहीं होती। खूबसूरत बाल किसी की भी पर्सनालिटी को खूबसूरत बना देते हैं। लेकिन आजकल के प्रदूषण वाले वातावरण और खान पान ठीक न होने से बालों की कई समस्याए पैदा हो जाती हैं। हर लड़की की पहली चाहता होती है कि उसके बाल काले, लंबे और घने हों। अच्छे बाल जहां आपकी पर्सनैलिटी को निखारते हैं, वहीं हमारी शरीर की सुंदरता को भी बढ़ाने में काफी मदद करते हैं। इसलिए अपने बालों को स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बनाने के लिए उन्हें भरपूर पोषण देना बहुत जरूरी होता है।
खट्टी दही में चुटकी भर फिटकरी मिला लें,साथ ही थोड़ी सी हल्दी भी मिला लें। इस मिश्रण को सिर के बालों में लगाने से सिर की गंदगी तो दूर होती ही,साथ ही सिर में फैला संक्रमण भी दूर होता है। इस क्रिया को करने से सिर के बाल निखर उठते हैं।
अंडे में प्रचूर मात्रा में प्रोटीन, सेलेनियम, फास्फोरस, जिंक, आयरन, सल्फर और आयोडीन होता है, जो हमारे बालों को झड़ने से बचाते हैं। अंडे में मौजूद पोषक तत्व बालों के लिए भी फ़ायदेमंद होते हैं। ये पोषक तत्व बालों को लंबा करने में भी मदद करते हैं।
केले का पेस्ट बनाकर इसमें एक चम्मच शहद मिला लें। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 30 से 40 मिनट के बाद बाल किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें। आप सप्ताह में एक बार ऐसा कर सकती हैं, इससे आपके बाल शाइनिंग और हेल्दी दिखेंगे।