कनखजूरे या कर्णकीट को सड़े–गले पौधे और गीली पत्तियाँ खाना पसंद है। वे आपकी फुलवारी और बगीचे में घुस जाते हैं और वे आपके घर में भी घुस जाते हैं। गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और जैसा की हम सभी जानते हैं इस मौसम में कीडे़ मकौड़े बाहर आते हैं। इसमें सबसे खतरनाक कनखूजरे को माना जाता है। कनखूजरे के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं होती। कनखजूरे या कर्णकीट भी इन्ही में एक हैं, जो की काटने के साथ कभी–कभी शरीर में चिपक जाते हैं या कान में घुस जाते हैं. तो चलिए जानते हैं। आज हम आपको कनखजूरे के काटने के बाद इसके जहर से बचने के लिए किये जाने वाले तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. तो आईये जानते हैं की क्या है वो तरीका।
कनखजूरा आपके कान में घुस जाता है तो उसे बाहर निकलने का सबसे अच्छा तरीका है की आप पानी में थोड़ा सा सेंधा नामक डालकर उसे कान में कान में डालें ऐसा करने से कनखजूरा तुरंत ही कान से बाहर निकल आता है और मर जाता है।
कनखजूरा शरीर से चिपक जाए तो उसके मुंह पर चीनी डालने से वह शरीर को छोड़ देता है। इसी तरह अगर किसी को कनखजूरा काट ले तो हल्दी और सेंधा नमक का मिश्रण लेकर इसे गाय के घी में वहां पर लगाये।