सांप काटने पर तुरंत कर लें ये उपचार, बच सकती है किसी की जान

Snake Bite

न्यूरो जीवविष से पलकें भारी होने लगती हैं – करीब ९५ प्रतिशत मामलों में यह सांप के काटने का पहला लक्षण होता है। इस लिए नींद आना सबसे पहला लक्षण होता है। इसके बाद निगलने और सांस लेने में मुश्किल होनी शुरु हो जाती है। सांस की दर नापने का तरीका एक उपयोगी तरीका है। (आहत व्यक्ति से कहना कि वो एक बार के सांस लेकर उंगलियों पर गिने) अगर हर अगली सांस के साथ गिनती कम और कम होती जाए तो इसका अर्थ है कि सांस लेने की क्षमता पर असर हो रहा है। अगर डंक जहरीला हो तब असर ज़्यादा से ज़्यादा १५ घंटों में दिखने लगता है। लेकिन सबसे पहले असर कुछ मिनटों में दिखाई देना शुरु हो सकता है। पर आमतौर पर यह असर आधे घंटे के बाद ही दिखना शुरु होता है।

कंटोला दो तरह का होता है, एक में फूल और फल दोनों होता है और दूसरे में सिर्फ फूल आता है उसको ‘बांझ कंटोला’ कहते हैं, उसका कंद (bulb) घिसकर सर्पदंश वाले जगह पर लगाने से विष का असर या इन्फेक्शन की संभावना कम होती है।
इसमें आपको किसी पुराने इंजेक्शन की जरुरत पड़ेगी. जिसमें आपको इंजेक्शन के सुई वाले भाग को काटना है. इस तरह इंजेक्शन सेक्शन पाइप की तरह काम करेगा. इसके बाद अगर आपको पता है कि सांप ने मरीज को कहाँ काटा है तो आपको उस जगह दो निशान दिखेंगे जो सांप के दो दातों से बन जाती है. यहाँ आपको किसी एक निशान पर इंजेक्शन को रखना है और इंजेक्शन के पीछे दिए सेक्शन को खींचना है इससे मरीज का खून निकलेगा।

लहसुन तो हर किचन में मिल जाता है,उसको पीसकर पेस्ट बना लें और सर्पदंश वाले जगह पर लगायें या लहसुन के पेस्ट में शहद मिलाकर खिलाने या चटवाने से इन्फेक्शन कम हो जाता है।

स्पेशल नोट – जो तू यहां पर हम आपको एक चेतावनी देना चाहते हैं कि सांप के काटने पर आपको किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए क्योंकि सांप का जहर बहुत ज्यादा घातक और सामने वाले व्यक्ति की जान तक ले सकता है इसलिए आप हमेशा और सबसे प्राथमिक उपचार यही होता है कि आप किसी अच्छे डॉक्टर के पास और उस मरीज को हॉस्पिटल में जल्द से जल्द भर्ती कराने की कोशिश करें।

Leave a Comment