सांप का नाम सुनते ही बहुत से लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं, क्योंकि सभी को पता है कि सांप एक बहुत ही जहरीला जीव है। हमारे देश में विभिन्न प्रकार के जहरीले सांप पाए जाते हैं जैसे ब्लैक कोबरा ,गेहुंअन, करैत। इनमें से करैत सबसे ज्यादा जहरीली होती है, और आपको जानकर हैरानी होगी कि करैत इंसानों में घरों में अधिकतर रहते हैं क्यों कि यहाँ इन्हे छोटी चुहिया खाने हो मिलती हैं। सांप के काटने पर सही समय रहते उपचार न मिलने पर व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप जहर के असर को कम कर सकते हैं तब तक आप अस्पताल पहुँच जाएंगे।
- घीसांप काटने पर घी खिलाएं जिससे कि उस व्यक्ति को उल्टी होने लगे और जहर बाहर निकल जाए।
- सांप काटे हुए व्यक्ति के कान में पीपल का डंठल लगाकर हाथ से दबाएं रहें इससे जहर नहीं फैलेगा और व्यक्ति के छटपटाने पर सिर को जोर से पकडे रहें।
- एक नयी इंजेक्शन जिस पर सुई न लग हो लें। इसके ऊपर वाले प्लास्टिक नोक को काट दें और सर्पदंश वाली जगह पर लगाकर खिंचें जिससे कि जहर बाहर निकल जाए।
- ऐसा माना जाता है कि सांप काटने पर नीम का पत्ता चबाने पर यदि तीखा नहीं लगता है तो जहरीले सांप ने कटा है और यदि तीखा लगा तो सामान्य सांप ने कटा है हालाँकि यह पूर्वजों के कहने की बात है लेकिन यदि आप नीम के पत्ते को रोजा चबाकर कहते हैं तो आपको सांप का जहर असर काम करेगा।
हमारी कामना है की आपको कभी सांप न काटे, लेकिन यदि कभी ऐसा होता भी है, तो एक बात का विशेष ध्यान रखें कि सांप को पहचान लें। यदि सांप नहीं पहचनते तो उसका आकार, रंग, रूप को ध्यान रखें। क्यों कि सर्प दंश का इंजेक्शन लगाते समय आपको बताना डॉक्टर को बताना होता है, कि आपको किस सांप ने काटा है।