आँखें के नीचे काले घेरे किसी को भो सकता है वो चाहे लड़की हो या फिर लड़का, यदि किसी की आँखों के निचे काले घेरे होते हैं तो ऐसे में उस व्यक्ति की सारी सुंदरता किसी काम की नहीं रह जाती है। काले घेरे कभी कभी बहुत ही ज्यादा आँखों के किनारे की जगह को लेकर होता है और कभी कभी कम दुरी तक होता है। तो चलिए अब जानते हैं इस काले घेरे को समाप्त कर कैसे बने सुंदर।
आप टमाटर की केवल सब्जी बनाते होंगे लेकिन इससे आँखों के निचे के काले घेरे को मिटा कर बिलकुल साफ किया जा सकता है इसलिए आप निम्बू के रस के साथ टमाटर के रस को मिलकर लगाने से काले घेरे समाप्त हैं।
आलू का उपयोग त्वचा को सुन्दर बनाने के लिए अधिकतर प्रयोग जाता है लेकिन यदि इसके रस के साथ थोड़ी सी निम्बू का रस मिलाकर काले घेरे पर लगाया जाये तो जल्द ही फायदा होगा।
दूध हमारे तो फायदेमंद होता ही है लेकिन कच्चे दूध से आप काले घेरे को मिटा सकते हैं इसके लिए आप दिन में कम से कम दो बार कच्चे दूध को आंखों के निचे लगाएं।
इसे भी जानें – गर्दन का रंग चेहरे से मिलाने का सबसे कामयाब उपाय ऐसे करें प्रयोग